Jamshedpur : नरेंद्र मोदी विचार मंच झारखंड प्रदेश की ओर से प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह अनुष्ठान के तहत सोनारी स्थित भूतनाथ मंदिर परिसर में गुरुवार को द्वितीय अनुष्ठान का आयोजन किया गया. इसमें आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के छह जोड़े वर-वधुओं का विवाह बड़े धूमधाम एवं उत्साह से संपन्न कराया गया. समारोह की शुरुआत में सबसे पहले बारात का आगमन गाजे-बाजे के साथ हुआ. बारात का भव्य स्वागत मंच के प्रदेश अध्यक्ष बिनोद राणा, बिनु दुबे,रवि ठाकुर, सुजीत वर्मा, मोनू, सोनू ठाकुर, रंजीत कुमार प्रसाद, शंकर , बिनोद सिंह, बिनय, शीतल कुमार एवं अश्वनी झा की अगुवाई में गुलाब फूल भेंट कर स्वागत किया गया.
बता दें कि मंच की ओर से वर-वधु के साथ ही उनके परिवार के सभी सदस्यों के लिए कपड़े के साथ सगुन सामग्री दी गई. साथ ही पलंग, गद्दा, तकिया, अलमीरा, ड्रेसिंग टेबल, ट्रॉली बैग, सोने का मंगलसूत्र, चांदी का पायल, अंगूठी, बिछिया, वर-वधु के लिए कपड़े, जूता आदि दिया गया. विनोद राणा ने कहा कि नरेंद्र मोदी विचार मंच की ओर से ‘बेटी बोझ नहीं वरदान है’ इस ध्येय को लेकर व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीके बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओं अभियान को आत्मसात कर यह आयोजन किया जा रहा हैं.
सभी वर वधुओं के जयमाला कार्यक्रम के बाद अतिथियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान भाजपा नेता अभय सिंह को प्रदेश अध्यक्ष बिनोद राणा, विकास सिंह को रवि ठाकुर एवं पूर्व कमिश्नर विजय सिंह को जिलाध्यक्ष रितेश सिंह ने अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया. तत्पश्चात मुख्य पुरोहित संतोष मिश्रा एवं सहयोगियों ने सभी वर-वधुओं का विवाह पूरे रीति-रिवाज़ से संपन्न कराया. कार्यक्रम के अंत में मंच द्वारा सभी नव विवाहित वर -वधुओं को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया. इस दौरान कोल्हान के पूर्व डीआईजी राजीव रंजन सिंह भी उपस्थित थे.
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष भाजपा नेता अभय सिंह, पूर्व कमिश्नर विजय सिंह, विकास सिंह, शंकर रेड्डी,निर्भय सिंह, भाजपा नेता,सोनू ठाकुर,बंटी सिंह, अधिवक्ता प्रभात शंकर तिवारी, अधिवक्ता शिव मंगल तिवारी,भाजपा नेता हलदर साह, सतीश सिंह, समाजसेवी रोहित सिंह, संजय सिंह,सहित छतीसगढ़ीजन कल्याण समिति से लालू राम साहू, ललित जंघेल, कन्हैया राम साहू, ईश्वर प्रसाद, त्रिवेंद्र साहू शिव परिवार महिला समिति से प्रमिला साहू, शकुंतला, शांति, गायत्री, रीना साहू, दुर्गा साहू, चन्द्रिका यादव मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष रवि ठाकुर, प्रदेश संयोजक अश्वनी झा, संगठन मंत्री सुजीत वर्मा, प्रीति साहू, मंजू साहू, दुर्गा देवी, रेशम दास, मधु देवी, संगीता देवी, जिला अध्यक्ष रितेश सिंह, जिला महामंत्री नीतीश राय सहित सभी वर एवं वधु पक्ष से सैकड़ो लोग उपस्थित थे.