जमशेदपुर, 09 दिसंबर 2023: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। उपराष्ट्रपति एक्सएलआरआई की स्थापना के 75 वर्ष पूरे होने पर प्लैटिनम जुबली समारोह में शामिल होने शहर आ रहे हैं। यह समारोह 10 दिसम्बर को होना है।
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ रविवार को दोपहर दो बजे एक्सएलआरआई पहुंचेंगे। इससे पहले वे विशेष विमान से रांची एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद उपराष्ट्रपति जमशेदपुर के लिए रवाना होंगे। इस दौरान उनके साथ झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, टाटा स्टील लिमिटेड के सीईओ सह एमडी टीवी नरेंद्रन, एक्सएलआरआई के डायरेक्टर फादर एस जॉर्ज फर्नांडिस भी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम के वे सोनारी एयरपोर्ट रवाना हो जाएंगे।
इस कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन तैयारी में जुटा हुआ है। शनिवार को उपायुक्त, एसएसपी समेत जिला प्रशासन के अधिकारियों ने एक्सएलआरआई मैदान में बैठक कर कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रणनीति बनाई। बैठक में ड्यूटी में तैनात रहने वाले जवानों और पदाधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए गए।
उपरायुक्त ने कहा कि उपराष्ट्रपति के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। एक्सएलआरआई मैदान के आसपास के इलाके में पुलिस बल तैनात किया जाएगा। हवाई मार्ग से आने-जाने वाले मार्गों पर भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रहेगी।
एसएसपी ने कहा कि उपराष्ट्रपति के आगमन के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं होने दी जाएगी। इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।