जमशेदपुर पुलिस ने विगत छह अप्रैल कों जुगस्लाई थाना क्षेत्र मे हुए गोली चालन कि घटना मे संलिप्त दो आरोपियों कों गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत मे भेज दिया है.
बता दें जुगस्लाई के गौरी शंकर रोड के ईद गाह मैदान के समीप आपसी विवाद मे गोली चालन कि घटना घटित हुई थी जिसमे मोहम्मद अफ़ज़ल नामक व्यक्ति घायल हुए थे, घटना के अनुसन्धान के क्रम पुलिस ने मोहम्मद हसन तथा मोहम्मद सरफ़राज़ उर्फ़ तिल्ली कों गिरफ्तार किया है,