सरायकेला एसडीओ पारुल सिंह ने शुक्रवार शाम गम्हरिया और आदित्यपुर के बाजारों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गम्हरिया में लाल बिल्डिंग के समीप सड़क के दोनों ओर सर्विस रोड पर खुले में पटाखा बेच रहे दुकानदारों को कड़ी चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि निर्धारित स्थल दुर्गा पूजा मैदान में दुकान लगाएं। दोबारा पकड़े जाने पर कार्रवाई की जाएगी।
इसके बाद एसडीओ आदित्यपुर पहुंची। वहां उन्होंने पहले से ही ड्यूटी पर मुश्तैद थाना प्रभारी राजन कुमार के साथ बाजार का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बाजार में कहीं पटाखों की दुकानें नहीं लगा देख संतुष्टि जताई। उन्होंने कहा कि यदि कोई दुकानदार चोरी-छिपे पटाखा बेचते पाए गए या सूचना मिली तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
इस दौरान थाना प्रभारी राजन कुमार, सुधा वर्मा, रंजीत श्रीवास्तव, आदि मौजूद थे।