जमशेदपुर । नवयुवक संघ एवं महिला समिति मरारपारा, सोनारी में श्री श्री नवयुवक संघ एवं महिला समिति के प्रागंण में प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए अध्यक्ष मनोज साहू ने बताया कि दिनांक 08/04/2024 दिन सोमवार को संध्या 7:00 बजे समिति के द्वारा कलश यात्रा के लिए विशाल शोभा यात्रा निकाली गई जो गाजे-बाजे के साथ माता शितला का जयकारे लगाते हुए चलेंगे। इस बार समिति के द्वारा 25वीं सालगिरह (रजत जयंती) मनाई जा रही है। उसके पश्चात प्रथम पूजा (प्रतिपदा) दिनांक 09/04/2024 दिन मंगलवार से कलश स्थापना मूर्ति स्थापना एवं अखण्ड ज्योति प्रज्जवलित के साथ आरम्भ होगी एवं संध्या बेला शाम 8:00 बजे पण्डाल उद्घाटन मुख्य अतिथि के द्वारा किया जायेगा। जिसके उपरांत माता के समक्ष रोजाना भजन संध्या एवं आरती जसगीत होगी। जो यह लगातार नौ दिन चलेंगे तथा दिनांक 13/04/2024 को पंचमी का दिन (शस्त्र) सिक्कड़ एवं ध्वाजारोहण बाना आगवानी के लिए प्रस्थान करेंगे। तथा दिनांक 16/04/2024 दिन मंगलवार को हवन का कार्यक्रम एवं अखण्ड ज्योति दर्शन नागरिकों के द्वारा एवं दिनांक 17/04/2024 दिन बुधवार को प्रातः 6:30 बजे माता का विसर्जन हेतु कपाली नदी घाट की ओर प्रस्थान करेंगे। इस पत्रकार सम्मेलन में मुख्य रूप से अध्यक्ष मनोज साहू, उपाध्यक्ष पिन्टु साहु, महासचिव गोटी लाल ठाकुर, पवन साहू, प्रेम ठाकुर, उमेश साहू लखन साहू, काशीराम, परदेशी साहू मन्नू साहू भुवन लाल साहू, लक्ष्मी साहू, श्याम बाई, समुंद बाई, उदासा बाई, यशोदा, आशा देवी, रेवती साहू, भारती साहू, कमला बाई, इत्यादि मौजूद थे।