इनका चमकना बहुत जरूरी था क्योंकि ये गुजरात टाईटन्स के इकलौते सितारे हैं और भारतीय क्रिकेट के इकलौते प्रिन्स कहे जाते हैं। शुभमन गिल ने आज पंजाब किंग्स के खिलाफ 48 गेंद पर 89 रन की पारी खेली जिसमें 6 चौके और 4 छक्के शामिल हैं। गुजरात टाईटन्स के कप्तान ने इस सीजन आईपीएल में अपना पहला अर्द्धशतक ठोंक दिया है।
शुभमन गिल की यह पारी इस आईपीएल की सबसे बङी पारी है। शुभमन गिल जब से गुजरात टाईटन्स कप्तान बने हैं तब से वह उस तरह के रंग में नहीं दिख रहे थे जिस रंग में वह पिछले साल दिखे थे। वैसे तो शुभमन गिल एक अच्छे बल्लेबाज हैं लेकिन शुभमन गिल को जितना सपोर्ट अभी तक मिला है अगर उतना ही सपोर्ट पृथ्वी शाॅ को मिला होता तो आज पृथ्वी शाॅ भी किसी आईपीएल टीम के कप्तान होते।
कभी-कभी तो शक होता है कि कहीं गुजरात टाईटन्स की कप्तानी शुभमन गिल को ही देने के लिए तो नही हार्दिक पांड्या को लेकर इतना बङा ड्रामा किया गया और गुजरात टाईटन्स से खरीदकर मुम्बई इन्डियन्स का कप्तान बनाया गया ? खैर शुभमन गिल अब गुजरात टाईटन्स के कप्तान हैं और फार्म में भी आ चुके हैं तो गुजरात टाईटन्स के लिए इससे अच्छा और कुछ नही हो सकता है।