जमशेदपुर, सिंहभूम केंद्रीय वरिष्ठ नागरिक समिति के द्वारा मानगो गांधी घाट में सांसद विद्युत महतो का स्वागत कर बुजुर्गों के समक्ष उत्पन्न हुई समस्याओं से उन्हें अवगत कराते हुए समस्याओं के निष्पादन की मांग की गई।
लोकसभा चुनाव से पूर्व ही सिंहभूम केंद्रीय वरिष्ठ नागरिक समिति के पदाधिकारी और सदस्यों से जिले के सांसद विद्युतवरण महतो ने वादा किया था कि वे हमेशा एक पैर पर उनके लिए खड़े हैं अपने वादा को पूरा करते हुए सांसद मानगो गांधी घाट पहुंचे, जहां समिति के पदाधिकारी व सदस्यों ने सांसद का स्वागत किया और पूर्वी सिंहभूम जिले में निवास कर रहे हैं ।
सभी बुजुर्गों के समक्ष उत्पन्न होने वाली समस्याएं उनके समक्ष रखी जैसे बुजुर्गों को रेल यात्रा के दौरान छूट, 60 साल के लोगों को आयुष्मान की सुविधा से जोड़ने समेत विभिन्न समस्याओं को उनके समक्ष रखते हुए जल्द से जल्द इन समस्याओं के निष्पादन की मांग की।
सांसद विद्युतवरण महतो ने भी बुजुर्गों को आश्वासन दिया कि उनके समस्याओं को दूर करने का पूरा प्रयास किया जाएगा।
इस खबर को पढ़ें पुलिस ने 13 लाख रुपए लूट और गोली कांड का खुलासा करते हुए आठ लोगों को गिरफ्तार किया है।
इस खबर को पढ़ें चोरों ने मंदिर एवं किराना दुकान में किया अपना हाथ साफ
इस खबर को पढ़ें चौकीदार नियुक्ति परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर धरना दे रहे परीक्षार्थी को अब राजनीतिक दलों का समर्थन