रिपोर्टर, जमशेदपुर.
शहर के सीतारामडेरा के स्वास्तिक अपार्टमेंट (नियर गुरुद्वारा) में रहने वाले सूर्य नारायण मिश्रा आज दोपहर बिना किसी को बताये घर से निकल गए है. घर वाले पिछले पांच घंटे से उन्हें खोजने में लगे हैं. सूर्य नारायण के दामाद प्रणव पाठक ने बताया कि उनके ससुर सूर्य नारायण मिश्रा पिछले कुछ दिनों से अवसाद में हैं. उनकी दवाई भी चल रही हैं. आज दोपहर वे अचानज निकल गए है. वे सेंडो गंजी (बनियान) पहने ही निकले हैं. परिवार वालों ने इसकी सूचना सीतारामडेरा थाना में भी दिए हैं. हालांकि पुलिस ने पारिवार वालों को अपने स्तर से खोजबीन करने बात कही है. परिवार वालों ने लोगों से अपील की है कि जिसे भी ये दिखे वे मोबाइल नंबर 9546286333 पर सूचित करने की कृपा करें.