धनबाद 18 July 2024: वासेपुर में बुधवार की रात मुहर्रम के दौरान दो संप्रदाय के लोगों में हिंसक भिड़ंत हो गई. दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट और पत्थरबाजी हुई. वारदात मुहर्रम जुलूस के दौरान हुई. हिंसक झड़प की खबर पाकर स्थानीय पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची, लेकिन उग्र भीड़ को नियंत्रित नहीं कर पाई. पुलिस के सामने ही दोनों पक्षों में पत्थरबाजी चलती रही ।
मौके पर हालात की नजाकत को देखते हुए पुलिस लाइन से अतिरिक्त फोर्स भेजी गई l वरीय अधिकारीयों से साथ जिले के कई थानों की पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंची और पत्थरबाजी कर रहे उग्र भीड़ को समझाने की कोशिश करने लगी l इस दौरान कई पुलिस कर्मियों को भी चोट लगी है ।
हालात बिगड़ते धनबाद एसएसपी और डीसी समेत जिले के सभी बड़े पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और फिर पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है. यहां पर माइक से एलान कर सभी लोगों को घरों में रहने का निर्देश दिया गया l पुलिस के काफ़ी मुशक्कत के बाद हालात पर काबू पाया जा सका l
बताया जाता है कि वासेपुर के पंडारपाला से जैसे ही ताजिया का जुलूस भरत चौक के पास पहुंचा, अंधेरे का फायदा उठाते हुए ताजिया में शामिल शरारती तत्वों ने अचानक घरों पर पत्थरराव शुरू कर दिया और कई घरों में तोड़फोड़ शुरू कर दी, जिसके बाद देखते ही देखते माहौल बिगड़ गया और फिर दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी l
पूरा इलाका रणक्षेत्र बन गया. पत्थरबाजी के बीच ही कुछ लोगों ने फायरिंग भी की और दूसरे समुदाय के धार्मिक स्थल को निशाना बनाया गया l खबर पाकर तत्काल पुलिस पहुंची और बड़ी मुशकत के बाद हालात पर काबू पाया जा सका l फिलहाल पूरे इलाके में तनाव का माहौल है जिसके बाद पुलिस की टीम वहां कैम्प किए हुए है l
बहुभाषीय साहित्यिक संस्था सहयोग ने प्रेमचंद की तस्वीर परhttps://yash24khabar.com/multilingual-literary-organization-sahyog-celebrated-the-birth-anniversary-of-premchand-with-great-joy-by-offering-garlands-and-flowers-on-his-picture-26947/ माल्यार्पण व पुष्प समर्पित कर हर्षो उल्लास के साथ उनकी जयंती मनाई।