जमशेदपुर । एमजीएम अस्पताल परिसर में बना पोस्टमार्टम हाउस के शीत गृह का लगा छह फ्रीजर खराब रहने से लावारिश लाश को सुरक्षित रखने में परेशानी हो रही है. इस समय पोस्टमार्टम हाउस में तीन शव को रखा हुआ है. शव के कई दिनों तक रहने की वजह से काफी दुर्गंध आ रही है. इस वजह से पोस्टमार्टम हाउस के आस पास रहने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसको लेकर मंगलवार को पोस्टमार्टम कर्मचारियों ने इसकी शिकायत अस्पताल के अधीक्षक रवींद्र कुमार से की.
उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को बुलाकर तुरंत बनवाने के लिए कहा ताकि गर्मी में शव रखने में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो. कर्मचारियों ने बताया कि कभी-कभी ज्यादा शव होने के कारण रखने में काफी परेशानी होती है. सबसे ज्यादा परेशानी लावारिस शव को रखने में होती है उस शव को कम से कम 72 घंटे रखना होता है. उसके बाद ही उसका अंतिम संस्कार किया जाता है. शिकायत तो यह भी मिला है कि शीत गृह के लचर व्यवस्था होने के चलते शव के अंग को चूहे कुतर रहे हैं.