रिपोर्टर, जमशेदपुर.
नवरात्रि के पावन अवसर पर मोची बस्ती, बिरसानगर जोन न. 8. के सामुदायिक भवन में कोशिश एक मुस्कान लाने की सामाजिक संस्था के संरक्षक व जमशेदपुर के चर्चित समाजसेवी शिव शंकर सिंह द्वारा शक्ति स्वरूपा 51 कन्याओं का पूजन कर उन्हें प्रसाद ग्रहण कराया गया. उन्होंने कहा सनातन हिन्दू धर्म में कुमारी कन्याओं का पूजन एवं सत्कार आदिशक्ति मां भगवती दुर्गा के विभिन्न स्वरूपों का पूजन है. कन्या पूजन करने से माता रानी प्रसन्न होती है.
इस दौरान, कुमारी कन्याओं ने बड़े ही श्रद्धा भाव से प्रसाद ग्रहण किया और समाजसेवी शिव शंकर सिंह को आशीर्वाद दिया. मौके पर स्थानीय लोग एवं मातृशक्ति उपस्थित रहे.