जमशेदपुर । झारखण्ड विधिक सेवा प्राधिकार, राँची के तत्वावधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकार, जमशेदपुर द्वारा आयोजित विशेष लोक अदालत में वाद निष्पादन हेतू 21अप्रैल से 26 अप्रैल तक समझौता पूर्व बैठक तथा 27अप्रैल को विशेष लोक अदालत का आयोजन व्यवहार नयायालय जमशेदपुर एवम अनुमंडल नयायालय घाटशिला में समय : 8 : 00 बजे पूर्वाहन से कार्य समाप्ति तक चलेगा। डालसा के सचिव नितीश निलेश सांगा ने कहा कि झालसा रांची के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमशेदपुर तथा अनुमंडल विधिक सेवा समिति घाटशिला द्वारा दिनांक 21 अप्रैल से 26 अप्रैल तक सुबह 8:00 बजे से समझौता पूर्व बैठक तथा 27 अप्रैल पूर्वाहन 8:00 बजे से कार्य समाप्ति तक व्यवहार न्यायालय जमशेदपुर तथा घाटशिला मे विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें चेक बाउन्स तथा बिजली के मामलों का निष्पादन विशेष अभियान चलाकर किया जाएगा। विशेष जानकारी के लिए हेल्प लाईन न०: 9608564699 पर संपर्क किया जा सकता है । इसी कड़ी में आज शनिवार को सुबह 07:00 बजे प्रधान जिला एवम सत्र न्यायधीश की उपस्थिति में इलेक्ट्रिसिटी , एनआई ऐक्ट के वादों को विशेष लोक अदालत के माध्यम से अधिक से अधिक निष्पादन हो , इस पर गहन चर्चा की गई।