जमशेदपुर के पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) किशोर कौशल ने बुधवार को जिले के सभी थानेदारों के साथ बैठक की और दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने पिकनिक स्थलों पर सुरक्षा और शराब के सेवन पर रोक लगाने का निर्देश दिया। इसके साथ ही तेज आवाज में म्यूजिक सिस्टम बजाने पर साउंड सिस्टम को जब्त करने का निर्देश दिया।
एसएसपी ने कहा कि नए साल में पिकनिक स्थलों में सैलानियों की संख्या बढ़ने की संभावना है। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था के लिए विशेष निगरानी रखी जाएगी। गहरे जलाशय को चिह्नित कर बोर्ड लगाने और वहां स्नान करने पर प्रतिबंध लगाया जाएगा। इसके साथ ही खुले स्थान पर शराब का सेवन करने और तेज आवाज में साउंड सिस्टम बजाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। डीजे को जब्त कर लिया जाएगा।
एसएसपी ने थानेदारों को निर्देश दिया कि इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम (112) के तहत प्राप्त शिकायतों पर 30 मिनट के अंदर कार्रवाई करें। पुराने चिन्हित ब्लैक स्पॉट का आकलन करते हुए नए ब्लैक स्पॉट चिन्हित करें। जिले में दो पहिया वाहनों की चोरी रोकने के लिए लोगों को जागरूक करें। बाइक में डबल लॉक लगाने और निर्धारित स्थल पर पार्किंग करने के लिए जानकारी दें।
पासपोर्ट का सत्यापन 5 दिन के अंदर पूरा कर पोर्टल में अपलोड करें। पासपोर्ट सत्यापन के नाम पर आवेदनकर्ता को अनावश्यक रूप से परेशान न करें। आर्म्स एक्ट और रंगदारी के अपराधी, जिनके खिलाफ दो या दो से अधिक कांड दर्ज हो, उनके खिलाफ निगरानी प्रस्ताव समर्पित करें। जिले में भूमि कारोबार में संलिप्त माफिया को किसी प्रकार की छूट न दें। इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए सीसीए, तड़ीपार का प्रस्ताव पुलिस उपाधीक्षक के माध्यम से भेजें।
इन निर्देशों का पालन नहीं करने वाले थानेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।