Jamshedpur : जमशेदपुर के गम्हरिया स्थित अरका जैन यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ नर्सिंग ने एनएसएस और सेमेरिटन क्लब के सहयोग से विश्व एड्स दिवस मनाया. इसका थीम था ‘समुदायों को नेतृत्व करने दें. इस अवसर पर गम्हरिया से स्थानीय लाल बिल्डिंग स्वास्थ्य जागरूकता रैली निकली गई. रैली के माध्यम से बीएससी नर्सिंग के छात्र-छात्राओं ने एड्स की रोकथाम को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाने का प्रयास किया. कुल मिलाकर कार्यक्रम सफल रहा. यह आयोजन विश्वविद्यालय के निदेशक (परिसर) प्रो (डॉ) अंगद तिवारी की अनुमति से किया गया. स्कूल ऑफ नर्सिंग की प्राचार्य प्रो जीनू एनी जोसेफ, एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक पारस नाथ मिश्रा, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ राजीव सिन्हा, डॉ मनोज कुमार पाठक और पिंकी डे की देखरेख में रैली का संचालन किया गया. विश्वविद्यालय के बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट के अध्यक्ष प्रो (डॉ) एसएस रजी और निदेशक सह रजिस्ट्रार डॉ अमित कुमार श्रीवास्तव को इस आयोजन को सफल बनाने के लिए प्रेरित करने के लिए सभी ने धन्यवाद दिया.