जमशेदपुर 25 अप्रैल 2024,जेइइ मैंस का रिजल्ट गुरुवार कों प्रकाशित हुआ, जहाँ जमशेदपुर शहर के छात्रों ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए बेहतरीन अंक प्राप्त किये हैं।
शहर के प्रमुख शिक्षण संस्थान मीटजी के गुरप्रीत सिंह ने सर्वाधिक 99.68 प्रतिशत रैंक हासिल कर सिटी टॉपर होने का गौरव भी हासिल किया है।
इस संस्थान के कुल 28 छात्र छात्राओं ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जेइइ मैंस के परीक्षा कों क्लियर किया है, गुरुवार कों संस्था के द्वारा तमाम पास आउट छात्र छात्राओं कों सम्मानित किया गया।
शिक्षण संस्थान के अनुसार शिक्षको और छात्रों के सम्मिलित प्रयास का बेहतरीन नतीजा आज सामने आया है.