चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र स्थित मनोहर लाल प्लस टू हाई स्कूल के व्यवसायिक शिक्षा आईटी आईटीएस के विद्यार्थियों को इंडस्ट्री विजिट कार्यक्रम के तहत मंगलवार को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया चाकुलिया शाखा का भ्रमण कराया गया. इस दौरान विद्यालय के 64 छात्र -छात्राएं शामिल थे. इस अवसर पर बच्चों को बैंक कर्मियों ने बैंक के विभिन्न कार्यों की जानकारी विस्तार पूर्वक दी. विदित हो कि व्यवसायिक शिक्षा के विद्यार्थियों को एक शैक्षिक कैलेंडर वर्ष में दो बार इंडस्ट्री विजिट कराया जाता है. जिससे विद्यार्थी व्यवसाय से संबंधित विभिन्न जानकारियां बारिकियों से समझकर सीखते हैं. इस मौके पर व्यवसायिक प्रशिक्षक दिनेश कुमार, प्रधानाध्यापक सुभाष चन्द्र महतो, गौतम मंडल, जुही कुमारी समेत अन्य शिक्षक उपस्थित थे.