जमशेदपुर के करीम सिटी कॉलेज के भौतिक विज्ञान विभाग में सोमवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में इस वर्ष स्नातक की पढ़ाई पूरी करके कॉलेज से विदा हो रहे विद्यार्थियों को विदाई दी गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष डॉ. मोहम्मद तुफैल अहमद ने की। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मोहम्मद रेयाज भी उपस्थित थे।
समारोह में विद्यार्थियों ने जनरल क्वीज, नृत्य एवं गायन पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किए। विदा होने वाले विद्यार्थियों में से कई ने अपने अनुभव सभा के समक्ष रखे और कॉलेज छोड़कर जाने का अफसोस व्यक्त करते हुए कहा कि यहां बिताए हुए तीन साल का समय उनके लिए अनमोल यादें बनकर रहेगा।
इस अवसर पर उमेश कुमार साहू को मिस्टर सेशन तथा अंकिता पॉल को मिस सेशन चुना गया।
शिक्षकों की तरफ से डॉ. असगर खान तथा परीक्षा नियंत्रक डॉ. बीएन त्रिपाठी ने सभा को संबोधित किया तथा अगले तालीमी सफर के लिए विद्यार्थियों को मार्गदर्शन दिया।
प्राचार्य डॉ. मोहम्मद रेयाज ने बच्चों को अपनी दुआओं से नवाजा।
डॉ. मोहम्मद तुफैल अहमद ने अपने अध्यक्षीय भाषण में विद्यार्थियों से अपने लगाव व्यक्त करते हुए कहा कि भौतिकी बहुत ही अनिवार्य विषय है। इसके साथ विद्यार्थी अपने जीवन को कामयाबी की शिखर तक ले जा सकते हैं।
इस विदाई समारोह में डॉ. मुइज अशरफ, डॉ. असगर खान, डॉ. पीसी बनर्जी, डा. शाहिद हाश्मी, डॉ. शशि प्रभा तथा डॉ. बीएन त्रिपाठी के अलावा विश्वविद्यालय से आए हुए अतिथि तथा दूसरे विभाग के शिक्षक और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थे।