महस्य उपरोक्त विषय के संदर्भ में सविनय निवेदन पूर्वक कहना है दिनांक 24 12 23 को संध्या 6 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित किया गया था युक्त कान्फ्रेस में संरक्षक महेश मुखी के बताया आगामी 31 12 23 को मुखी समाज अंतर्गत लीजेंड्स क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित किया जा रहा है इस प्रतियोगता में जिले के सभी मुखी समाज के खिलाड़ी भाग लेंगे कुल चार टीम भाग लेंगे एक टीम 15 मेम्बर होंगे 11 खिलाड़ी खेलेंगे प्रत्येक मैच 8 ओवर का होगा जिसमे पुरुस्कार के रूप में ट्रॉफी के साथ सम्मानजनक राशि भी दिया जाएगा सभी खिलाड़ी का ड्रेस कोड होगा इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से शामिल महेश मुखी सागर मुखी मुकेश मुखी धर्म मुखी सुरेश मुखी संजय मुखी पीटन मुखी बादल मुखी देवराज मुखी विजय मुखी विशाल मुखी इत्यादि लोग शामिल थे अत आप श्रीमान से अनुरोध है कृपा आपके दैनिक समाचार में उचित स्थान देने का कष्ट किया जाए इसके लिए सदैव आभारी रहूंगा धन्यवाद