बोकारो, 22 नवंबर 2023: बोकारो जिले में बाल मजदूरी पर अंकुश लगाने के लिए गठित जिला टास्क फोर्स ने आज एक बड़ी कार्रवाई की। टास्क फोर्स ने राम मंदिर मार्केट से चार बाल श्रमिकों को मुक्त कराया।
टास्क फोर्स के सदस्यों ने श्रीराम मंदिर मार्केट सेक्टर एक के कॉफी हाउस, न्यू कॉफी हाउस तथा शुद्ध शाकाहारी भोजनालय में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान इन तीनों प्रतिष्ठानों में 14 वर्ष से कम उम्र के चार बाल श्रमिक काम करते हुए पाए गए।
टास्क फोर्स के सदस्यों ने इन चारों बाल श्रमिकों को मुक्त कराकर बाल कल्याण समिति को सौंप दिया। बाल कल्याण समिति ने इन बाल श्रमिकों को तत्काल आश्रय के लिए बाल गृह चास भेज दिया है।
टास्क फोर्स के सदस्यों ने बताया कि बाल मजदूरी कराना कानूनन अपराध है। नियोक्ता पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बोकारो स्टील सिटी थाना में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
टास्क फोर्स के अध्यक्ष शंकर रवानी ने कहा कि बोकारो जिले में बाल मजदूरी तथा बाल तस्करी बर्दास्त नहीं की जाएगी। इस प्रकार के बाल शोषण के मामले की जानकारी कोई भी जिला टास्क फोर्स को दे सकता है। उस पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने बताया कि रेस्क्यू किए गए सभी चारों बाल श्रमिक 14 वर्ष से कम उम्र के हैं। उन्हें पुनर्वासित किया जाएगा।