Jamshedpur : जमशेदपुर के टाटानगर स्टेशन में ड्यूटी पर तैनात महिला जवान एसआर कुमारी ने यात्री की जान बचाई. महिला जवान ने चलती ट्रेन से रेल पटरी पर गिरने के दौरान उसे बचाया. घटना गुरुवार देर रात 1.30 बजे की है. दरअसल ट्रेन नंबर 15929 तंबरम-न्यू तिसुकिया एक्सप्रेस रात 1.30 बजे टाटानगर स्टेशन के प्लैटफार्म नंबर 3 पर पहुंची थी. ट्रेन 1.36 बजे टाटानगर स्टेशन से खुली. हालांकि इस दौरान एक यात्री चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास करने लगा. इसी बीच वह ट्रेन से गिरकर पटरियों में जा घुसा. इसी दौरान मौके पर तैनात महिला जवान एसआर कुमारी ने यात्री की जान बचाई.
यह भी पढ़ें : Jamshedpur : एक नवंबर से जमशेदपुर में झारखंड राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव, आयेंगी फिल्म अभिनेत्री मंदाकिनी