पूरे देश में चल रही ट्रेनों से यात्रीगण के आंखों में धूल झोंककर चोरी करने के मामले में महारत हासिल करने वाले सांसी गैंग के दो सदस्यों को टाटानगर आरपीएफ की फ्लाइंग स्क्वायड टीम ने गिरफ्तार किया है। इस सुचना को शुक्रवार को टाटानगर आरपीएफ के प्रभारी संजय कुमार तिवारी ने साझा की। उन्होंने बताया कि टाटानगर और आसपास के स्टेशनों में ऐसे कई मामले दर्ज हुए हैं जिनमें हरियाणा के इस सांसी गैंग की संलिप्तता सामने आई है।
आरपीएफ की फ्लाइंग स्क्वायड टीम लगातार कार्रवाई कर रही थी
इस गैंग के मंसूबे पर पानी फेरने के उद्देश्य से टाटानगर आरपीएफ की फ्लाइंग स्क्वायड टीम लगातार कार्रवाई कर रही थी। इसी कड़ी में शक होने पर राउरकेला से टाटानगर आ रही इस्पात एक्सप्रेस के एसी कोच में सफर कर रहे चार यात्रीगण को आरपीएफ ने आदित्यपुर स्टेशन के पास पकड़ने की कोशिश की, जिसमें से तीन भाग गए जबकि एक को गिरफ्तार किया गया। बाद में उसके एक अन्य साथी को आदित्यपुर यार्ड के पास से पकड़ लिया गया। इन दोनों के साथी भागने में सफल रहे। जांच के क्रम में उनके पास से एक बैग में कीपैड मोबाइल, तीन हजार रुपये नकद, चोरी में इस्तेमाल किए जाने वाले औजार और लगभग 3.50 लाख रुपए के चोरी के गहने बरामद हुए हैं। ये सभी हरियाणा के निवासी हैं।
आरपीएफ प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में हरियाणा का निवासी टिंकू, जिन्हें मोटा कहा जाता है, और काला शामिल हैं। जबकि दो अन्य साथी बिट्टू कुमार और अनूप सिंह फरार होने में कामयाब हुए हैं, जिनकी तलाश जारी है। पूछताछ में मिली जानकारी के अनुसार, हावड़ा से टाटानगर आ रही एक महिला के बैग से इन लोगों ने लाखों के गहनों की चोरी की थी। इसके अलावा, 15 दिन पहले राउरकेला में एक यात्री के 35 लाख रुपए के गहनों की चोरी हो गई थी। इस मामले में दोनों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।