इस दौरान सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक किया. यह लोग हाथों में बैनर-पोस्टर लेकर शहर के विभिन्न इलाकों में गए और सभी से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की. इस दौरान “न शौक न मजबूरी हेलमेट पहनना है जरूरी”, “वक्त की है यही पुकार, बिना हेलमेट सब बेकार”, “आप चलाये कोई भी वाहन, सड़क नियमों का करें पालन” और “मत करो इतनी मस्ती-जिंदगी नहीं है सस्ती” जैसे नारे लगाये. मदरसा के प्राचार्य मोहम्मद सलाउद्दीन ने बताया कि जागरूकता के अभाव में हर रोज सड़क दुर्घटनाएं होती है. ऐसे में सभी को जागरूक करना जरूरी है. लोगों से अपील की जा रही है नशे से दूर रहे और वाहन चलते समय पूरी सावधानी बरते.