धनबाद 1 June 2024: कतरास 14 नंबर फीडर के दर्जनों गांवों के ग्रामीण व कॉलोनीवासियों के उबाल के बाद बिजली को बहाल कर दिया.बावजूद लोग मधुबन थाना का घेराव कर बिजली काटने वाले लोगो की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठ गये हैं।
धरने पर बैठे लोगों का कहना है कि ऐसे लोग लगातार दूसरे की बिजली काट कर मनमानी करते है,अब ऐसा नहीं चलेगा,पानी-बिजली काटना किसी का अधिकार नहीं है.एक तो आचार संहिता लागू है.फिर कैसे उक्त लोगो ने दुसरो की बिजली काट दी.इस भीषण गर्मी में बच्चे तड़प रहे है.पानी नहीं मिल रहा है.ऐसे लोगो को 15 हज़ार की आबादी की हाय लग जायेगी।
शिकायत देने के बाद भी पुलिस भी मौन है,जब तक गिरफ्तारी नहीं हो जाती है तब तक आंदोलन जारी रहेगा तभी दूसरे पक्ष के समर्थकों ने गोली-बम धमाके शुरू कर दिया, इससे पूरा मधुबन इलाका थरा उठा है,फिलहाल स्थिति तनाव पूर्ण बनी हुई है।
बिजली कटौती की समस्या: भारतीय जनतांत्रिक मोर्चा ने विद्युत महाप्रबंधक से मुलाकात कीhttps://yash24khabar.com/indian-democratic-front-met-the-general-manager-of-electricity-regarding-the-problem-of-power-cut-23042/