जमशेदपुर टाटा स्टील एवं कैनल क्लब की ओर से 77 वां और 78 वां डॉग शो का आयोजन 9 जनवरी से लेकर 12 जनवरी तक किया जाएगा, यह आयोजन बिस्टुपुर स्थित जेआरडी स्पोर्ट्स कम्पलेक्स के आर्चरी ग्राउंड मे किया जाएगा, डॉग शो का उद्घाटन जिला के उपायुक्त अनन्य मित्तल द्वारा किया जाएगा।
470 इंट्री है इसमें देश के नामी डॉग ब्रिड्स अपना शो दिखाएंगे, इस शो को जज करने के लिए विदेशों से जज आ रहें है, 20 बेस्ट डॉग इसमें हिस्सा लेंगे, ब्राजील थाईलैंड पुर्तगाल के जजेज आ रहें है, मुश्किल डॉग शो होता है।
इस बार पहली बार साइबेरियन हस्की, डोबर मैन, इसकी जानकारी कैनल क्लब की अध्यक्ष रूचि नरेंद्रन ने प्रेस वार्ता कर दी।
इस खबर को पढ़ें विदेश भागने वालों अपराधियों की अब खैर नहीं, ‘भारतपोल’ हुआ लॉन्च
इस खबर को पढ़ें आसाराम को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत लेकिन भक्तों से रहेंगे दूर