जमशेदपुर 6 मई 2024 , पूर्वी सिंहभूम जिला खो खो एसोसिएशन के तदर्थ समिति के जिला सचिव विक्टर विजय समद ने पूर्वी सिंहम जिला खो खो संघ के आगामी आम बैठक एवं जिला खो–खो संघ के कार्यकारिणी समिति का चुनाव की तिथि को संशोधन करते हुए बताया की सभी प्रखंड खो खो समितियो के विशेष मांग पर पुन: विचार करते हुए आगामी 19 मई 2024 को पूर्वाहन 9:30 बजे से उपरोक्त निर्धारित स्थल जमशेदपुर के साक्ची आम बागान स्थित भारत स्काउट एंड गाइड के जिला मुख्यालय के सभागार में पूर्वी सिंहभूम जिला खो खो एसोसिएशन के आम सभा की बैठक एवं जिला संघ की नई कार्यकारणी समिति का चुनाव होना सुनिश्चित है।बैठक में क्या होगा।
जिला एसोसिएशन के संगठनात्मक चुनाव
कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार विमर्श कौन भाग ले सकता है: पूर्वी सिंहभूम जिला खो खो एसोसिएशन के तदर्थ समिति के सभी सम्मानित पदाधिकारी एवं सदस्य गण जिला के सभी प्रखंडों के खो-खो संघ के अध्यक्ष/ सचिव /कोषाध्यक्ष या उनके द्वारा अधिकृत /प्रतिनियुक्त दो प्रतिनिधि
जिला खो–खो एसोसिएशन के द्वारा विशेष आमंत्रित सदस्य
जिला के वरीय महिला एवं पुरुष खो खो खिलाड़ी
खो खो खेल प्रेमी जो दो पदाधिकारी बैठक में भाग लेंगे ।
उनकी सूचना प्रखंड खो खो एसोसिएशन अपने लेटर पैड पर दिनांक 13 मई 2024 तक लिखित रूप में तदर्थ समिति के सचिव के email ID samadvictor@gmail.com में भेजना सुनिश्चित करेंगे।
विशेष जानकारी हेतु तदर्थ समिति के जिला सचिव विक्टर विजय समद के मोबाइल संख्या : 9304110813 पर संपर्क कर प्राप्त किया जा सकता है।
भूतपूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने चाचा के श्राद्ध कर्म में शामिल होने के लिए हुए रवाना।https://yash24khabar.com/to-provide-relief-from-the-heat-senior-superintendent-of-police-distributed-relief-material-among-the-traffic-police-personnel-21090/