जमशेदपुर 17 May 2024, जमशेदपुर के जुगसलाई नगर परिषद की सफाई व्यवस्था एक बार फिर चरमराने के कगार पर है,ठेका कंपनी क्यूब आदित्यपुर बेस्ट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड के अधीन कार्यरत सफाई कर्मचारियों ने ठेका कंपनी पर मनमानी का आरोप लगाते हुए डोर टू डोर कचरा उठाओ कार्य को पूरी तरह से ठप कर दिया है।
जुगसलाई नगर परिषद में वर्तमान समय में डोर टू डोर कचरा एकत्रित किया जाता है ताकि यहां वहां गंदगी ना फैले इस कार्य में क्यूब आदित्यपुर बेस्ट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड ठेका कंपनी द्वारा कर्मचारियों से कार्य लिया जा रहा है कंपनी द्वारा वादा किया गया था कि चालकों को 16 हज़ार के वेतन में पी एफ काटकर 14 हज़ार300 दिया जाएगा जबकि उन्हें ₹13 हज़ार पेमेंट दिया जा रहा है वही कर्मचारियों को 12 हज़ार 600 में काटकर 10 हज़ार 900 वेतन देने का वादा किया गया था पर उन्हें 9500 दिया जा रहा है इतना ही नहीं उन्हें समय पर वेतन नहीं दिया जा रहा है सुबह 6 बजे से 2बजे तक के काम के जगह पर 4 बजे तक काम लिया जा रहा है और जब कर्मचारी अपनी आवाज उठाते हैं तो उन्हें बैठ देने का धमकी दिया जा रहा है ठेका कंपनी के इन हरकतों से परेशान होकर 10 चालक और 30 कर्मचारी जिन पर पूरे जुगसलाई के कचरा उठाओ की जिम्मेदारी है उन्होंने आंदोलन का रूप अख्तियार करते हुए काम को पूरी तरह से ठप कर दिया है
ऐसे में जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र के पूरी सफाई व्यवस्था चरमारने के कगार पर है, जानकारी देते हुए सफाई कर्मचारियों ने कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होगीआंदोलन इसी तरह से जारी रहेगा।
कोर्ट के समन पर अगर हाजिर हुए हैं तो उसे पीएमएलए कोर्ट की धारा 45 के तहत जमानत की दोहरी शर्त पूरी नहीं करनी होगी-उच्चतम न्यायालय।https://yash24khabar.com/if-he-appears-on-the-summons-of-the-court-he-will-not-have-to-fulfill-the-double-condition-of-bail-under-section-45-of-pmla-21938/