जमशेदपुर 24 अप्रैल 2024,जमशेदपुर पूर्वी सिंहभूम में 25 मई को होने वाले मतदान को लेकर जिला प्रशासन कई दिनों से तैयारी में जूटा हुआ है। कल बिस्टुपुर के कोऑपरेटिव कॉलेज सभागार में जिले के उपायुक्त अनन्य मित्तल वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल टीएसपी समय तमाम पदाधिकारी ने evm की डिस्पैच को लेकर बैठक की. बैठक के बाद तमांग पदाधिकारी कॉलेज के सभी जगह का निरीक्षण किया। वही वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने कहा की कोऑपरेटिव कॉलेज में डिस्पैच और मतगणना केंद्र बनाया गया है। इसको देखते हुए जो भी इंतजार मत है उसको हम लोगों ने देखा और जो भी थोड़ी बहुत कमी है उसे जल्द दुरुस्त करने का निर्देश भी दिया है काउंटिंग के दिन किसी तरह की कोई परेशानी ना आए रिसीविंग के दौरान भी जो मतदान करने वापस प्रॉपर्टी कॉलेज पहुंचेंगे उन्हें किसी तरीके के परेशानी ना हो इसे भी देखा जा रहा है। साथी बड़ी संख्या में गाड़ियों की आवाज आई होती है तो गाड़ियों की पार्किंग की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है।
किशोर कौशल (वरीय पुलिस अधीक्षक)
वहीं जिले के उपायुक्त अनन्य मित्तल ने कहा आज हम लोगों ने सभी पदाधिकारी के साथ कोऑपरेटिव कॉलेज में निरीक्षण किया। जो हम लोग की प्लानिंग है। पोलिंग एजेंट हो पोलिंग पार्टी हो काउंटिंग पर्सन हो। साथी एवं डिस्पैचिंग के दौरान किसी भी कमी को कोई परेशानी ना हो इसको भी हम लोगों ने देखा साथ ही पानी की व्यवस्था हो क्योंकि गर्मी भी काफी रहेंगे। वहीं उन्होंने कहा कि हम लोग कोशिश कर रहे हैं कि हॉल के बाहर कोई भी संरचना ना करें ताकि गर्मी में किसी को परेशानी ना हो।