जमशेदपुर 08 May 2024,जमशेदपुर लोक सभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन अंतिम रूप देने में लगा हुआ है। 25 मई को होने वाले मतदान से पहले जमशेदपुर के कोऑपरेटिव कॉलेज और L B S M कॉलेज को ब्रज ग्रह बनाया गया है।
कोऑपरेटिव कॉलेज से पूर्वी विधानसभा पश्चिम विधानसभा और जुगसलाई विधानसभा के ई वी एम की डिस्पैचिंग की जाएगी। जबकि एलबीएसएम कॉलेज से पोटका विधानसभा घाटशिला विधानसभा और बहरागोड़ा विधानसभा की ईवीएम मशीन की डिस्पैचिंग की जाएगी ।
जमशेदपुर के उपायुक्त अनन्य मित्तल ने पूरी टीम के साथ कोऑपरेटिव कॉलेज और एलबीएसएम कॉलेज का निरीक्षण किया ।वहीं उपयुक्त ने कहा कल एलबीएसएम कॉलेज में evm रखी जाएगी ,जबकि कोऑपरेटिव कॉलेज में आज से ही इसकी प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
वही उपायुक्त ने सभी सुरक्षा के E-mail का जायजा लिया, स्ट्रांग रूम में सीसीटीवी कैमरे के साथ उन्होंने स्ट्रांग रूम जो बना है वह प्रॉपर है कि नहीं उसका भी जायजा लिया।
मनोहरपुर में नक्सलियों ने बड़े पैमाने पर पोस्टरबाजीhttps://yash24khabar.com/in-manoharpur-naxalites-protested-against-the-anti-naxal-campaign-by-posting-posters-on-a-large-scale-21336/ कर नक्सल विरोधी अभियान का किया विरोध।