Jamshedpur : कोल्हान विश्वविद्यालय के अधीन संचालित जमशेदपुर कॉ-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज के सत्र 19 -22 के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों का मार्कशीट और प्रोविजनल नहीं भेजा जा रहा था. इस संबंध में छात्रों ने भारत सरकार के उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग से शिकायत की थी. उसके बाद आनन-फानन में यूनिवर्सिटी की ओर से मार्कशीट कॉलेज में उपलब्ध करा दिया गया. लेकिन यूनिवर्सिटी का परीक्षा विभाग प्रोविजनल सर्टिफिकेट भेजना भूल गया. मार्कशीट और प्रोविजनल सर्टिफिकेट नहीं मिलने की शिकायत छात्र अमर तिवारी ने की थी. विद्यार्थियों का कहना है कि बार काउंसिल आफ झारखंड में निबंधन करने के लिए प्रोविजनल की आवश्यकता होती है.
नियमतः मार्कशीट के साथ प्रोविजनल सर्टिफिकेट भी कॉलेज को साथ ही साथ देना होता है ,परंतु परीक्षा विभाग की लापरवाही के चलते परीक्षा परिणाम के प्रकाशित होने के एक महीने बाद भी विद्यार्थियों को मार्कशीट और प्रोविजनल सर्टिफिकेट नहीं मिल पा रहा है जिसके संबंध में कॉलेज के छात्र अमर तिवारी ने झारखंड सरकार के सचिव एवं कुलपति को ईमेल भेज इसकी शिकायत की है और उनसे आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की है, बता दे की परीक्षा परिणाम के 10 दिनों बाद ही मार्कशीट और प्रोविजनल कॉलेज में विश्वविद्यालय को उपलब्ध कराया जाना नियम है ,परंतु कोल्हन विश्वविद्यालय की लेट लतीफ कार्यशैली के कारण सभी काम देर हो रहे हैं जिसका खामियाजा विद्यार्थियों को भुगतना पड़ रहा है.