जमशेदपुर के पारडीह स्थित काली मंदिर का स्थापना दिवस एक जनवरी कों मनाया गया, हजारों हजारों की संख्या मे श्रद्धालु इस दौरान इस विशाल आयोजन मे शामिल हुए जहाँ सभी ने महाभोग ग्रहण कर माता का आशीष प्राप्त किया
जूना आखड़ा के अंतराष्ट्रीय उपाध्यक्ष महंत विद्यानंद सरस्वती के देख रेख यह विशाल आयोजन किया गया, इस दौरान सबसे पहले साधु संतो ने महाप्रसाद ग्रहण किया जिसके बाद आम से लेकर खास लोगों ने महंत विद्यानंद सरस्वती से आशीर्वाद प्राप्त किया जिसके बाद सभी ने महाप्रसाद ग्रहण किया, बातचीत के क्रम मे महंत विद्यानंद सरस्वती ने कहा की नये वर्ष की शुरुवात सभी माता के आराधना के साथ करें इसको लेकर हर वर्ष स्थापना दिवस मे यह विशाल आयोजन किया जाता है, उन्होंने कहा की इसी वर्ष कुछ ही दिनों मे अयोध्या रामजनम भूमि मे राम लल्ला के मंदिर का पट श्रद्धालुओं के लिए खुल जाएंगे, करोड़ों हिन्दुओं के आस्था का प्रतिक प्रभु राम का भव्य मंदिर का निर्माण कार्य पूर्ण हो चूका है, अब राम का नाम विश्व मे जोर शोर से गूंजेगा.