रिपोर्टर, जमशेदपुर.
लखनऊ के स्टेडियम में आज खेले गए क्रिकेट वर्ल्ड कप ओडीआई में भारतीय टीम ने फिरंगियों यानी इंग्लैंड की टीम को 100 रनों से हरा कर बड़ी जीत दर्ज की है.
230 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम शुरुआत से ही लड़खड़ाती नजर आई और 129 रनों पर आकर ढेर हो गई और 100 रनों से मैच गंवा दिया. जोस बटलर की कप्तानी वाली इंग्लैंड टीम 34.5 ओवर ही खेल सकी. टीम के लिए सबसे ज्यादा 27 रन लियाम लिविंगस्टोन ने बनाए. भारतीय टीम के लिए मोहम्मद शमी ने 4 और जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट झटके.
भारतीय टीम 6 मैच जीतकर 12 अंक के साथ सेमीफाइनल की दहलीज पर पहुंच गई है. अब एक जीत उसकी जगह पक्की कर देगी. दूसरी ओर इंग्लैंड 6 मैचों में 5 हार के साथ सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई है.
वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 20 साल बाद जीत दर्ज की है. इससे पहले 2003 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने 82 रनों से हराया था. इसके बाद 3 मैच हुए. 2011 में मुकाबला टाई रहा था. जबकि 2019 में इंग्लैंड ने 31 रनों से हराया था. मगर अब तीसरे मैच में भारत ने धमाकेदार अंदाज में जीत दर्ज की.