Chatra : सदर अस्पताल चतरा में अस्पताल प्रबंधन समिति की बैठक गुरुवार को संपन्न हुई। बैठक में विकलांगता प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर घुस लेने का मामला छाया रहा। इस दौरान समिति ने सिविल सर्जन को रिश्वत लेने की आरोपी क्लर्क को 24 घंटे के अंदर कार्यमुक्त करने का निर्देश दिया। इसके अलावा सदर अस्पताल में चलने वाले 108 एंबुलेंस द्वारा मरीजों के साथ साथ स्वास्थ्य विभाग से भी पैसा लेने के मामले की जांच कराने का निर्णय लिया गया।
वहीं अस्पताल की सफाई व्यवस्था को और दुरुस्त करने, अस्पताल परिसर में पौधा रोपण करने, पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए पीएचडी से कनेक्शन लेने, फोटो कॉपी आदि के बकाए का भुगतान करने सहित अन्य निर्णय लिए गए। बैठक में उपस्थित जिला परिषद अध्यक्ष ममता देवी ब उपाध्यक्ष बिरजू तिवारी ने संयुक्त रूप से सिविल सर्जन को जमकर फटकार लगाते हुवे व्यवस्था में सुधार लाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अगर कोई भी चिकित्सक पोस्टमार्टम ड्यूटी से आना कानी करता है तो उनके विरुद्ध कारवाई करें। साथ ही साथ गत बैठक की कारवाई को सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया । बैठक में एसडीओ सुरेंद्र उरांव, सिविल सर्जन डॉ जगदीश प्रसाद, डीएस डॉ मनीष लाल, रेड क्रॉस के सचिव धर्मेंद्र पाठक,मंत्री प्रतिनिधि हारून रशीद, सांसद प्रतिनिधि निर्भय ठाकुर , अस्पताल मैनेजर कुश कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।