रांची, 28 नवंबर 2023: झारखंड में अपनी लंबित मांगों को लेकर पारा शिक्षकों में उबाल है। राज्य के 65 हजार पारा शिक्षकों ने सरकार से आर-पार का मूड दिखाते हुए 28 दिसंबर से मुख्यमंत्री आवास का अनिश्चितकालीन घेराव करने का ऐलान किया है।
झारखंड सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा की राज्य स्तरीय बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में पारा शिक्षकों ने कहा कि सरकार ने उनकी मांगों को लेकर लगातार टालमटोल की है। वे अब किसी भी कीमत पर अपनी मांगें नहीं छोड़ेंगे।
बैठक में पारा शिक्षकों ने सरकार से निम्नलिखित मांगें की हैं:सभी पारा शिक्षकों को नियमित शिक्षक के रूप में नियुक्त किया जाए।
सभी पारा शिक्षकों को वेतनमान दिया जाए।
आकलन उत्तीर्ण एवं सीटेट को जेटेट के समतुल्य लाभ दिया जाए।
सहायक आचार्य शिक्षक नियुक्ति में विभिन्न त्रुटियों का संशोधन किया जाए।
15 नवंबर, 2018 को भाजपा सरकार द्वारा सहायक अध्यापक एवं परिजनों पर रांची एवं राज्य के विभिन्न थानों में किए गए मुकदमे वापस लिए जाएं।झारखंड अध्यापक सेवा शर्त नियमावाली में संसोधन कर अनुकंपा, ईपीएफ का लाभ, शहरी क्षेत्र मे 4% वार्षिक वृद्धि सहित अन्य मांगें।
पारा शिक्षकों ने कहा कि अगर सरकार उनकी मांगों को नहीं मानती है, तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे।