रांची 16 May 2024। झारखंड हाई कोर्ट में विधानसभा में नियुक्ति घोटाला को लेकर सुनवाई हुई,इस दौरान विधानसभा की ओर से मामले में अब तक की गई कार्यवाही की सील बंद रिपोर्ट दाखिल की गई। सरकार की ओर से इस मामले में कुछ नए तथ्यों की जानकारी देने के लिए समय की मांग की गई।
अदालत ने मामले की अगली सुनाई 11 जून को निर्धारित की है, पिछली सुनवाई को अदालत में विधानसभा से इस आशय की रिपोर्ट मांगी थी कि जब राजभवन ने जांच रिपोर्ट के बाद कार्यवाही का निर्देश दिया था तो क्या-क्या कार्यवाही की गई है।
इस संबंध में शिवशंकर शर्मा ने जनहित याचिका दाखिल की है,याचिका में कहा गया है कि वर्ष 2007-08 में झारखंड विधानसभा में 150 लोगों की नियुक्ति में भारी गड़बड़ी की गई है। नियुक्ति में नियमों का पालन नहीं किया गया और अयोग्य लोगों को भी नियुक्त किया गया है।
अदालत से जांच रिपोर्ट पर कार्रवाई की मांग की गई है। इस मामले की जांच के लिए पहले जस्टिस विक्रमादित्य की अध्यक्षता में एक सदस्यीय आयोग का गठन किया गया था।
आयोग ने जांच पूरी कर साल 2018 में राज्यपाल को रिपोर्ट सौंपी थी। इसके बाद राजयपाल ने विधानसभा अध्यक्ष को कार्रवाई का निर्देश दिया था। अब अगली सुनवाई में क्या-क्या कार्रवाई हुई है इस पर बहस होगी।
https://yash24khabar.com/pmla-court-sent-jharkhand-minister-alamgir-alam-on-ed-remand-for-6-days-21905/PMLA कोर्ट ने झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम को 6 दिनों के लिए भेजा ईडी की रिमांड पर।