चाईबासा 24 May 2024,बंदगांव बाजार परिसर में स्थित शिव मंदिर प्रांगण में तीन दिवसीय शिव पूजनोत्सव सह मंडा पूजा एवं मेला विधिवत रूप से संपन्न हुआ।
कार्यक्रम विगत 22 मई से लेकर 24 मई तक मंडा मेल सह पूजन कार्यक्रम आयोजित हुआ । जहां 23 में को रात्रि में छऊ नृत्य, 24 मई को आग में चलना एवं झूलन कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
बंदगांव का सुप्रसिद्ध मंडा मेला में हजारों की संख्या में ग्रामीण एवं भक्तगण पहुंचते थे।सभी कार्यक्रम विधिवत रूप से संपन्न हुआ। वही मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी डॉ विजय सिंह गागराई मौजूद रहे।
मौक़े पर लक्ष्मी नारायण सिंह,अनुप सिंह, विवेक सिंह, रमेश सिंह, रासबिहारी मुंडा,किसनु मछुआ, हरेंद्र सिंह व कमिटी के अन्य लोग मौजूद रहे।
गृह मंत्री अमित शाह ने चुनावी जनसभा में भारतीhttps://yash24khabar.com/home-minister-amit-shah-addressed-the-election-rally-in-support-of-bharatiya-janata-party-candidate-sita-soren-22388/य जनता पार्टी के उम्मीदवार सीता सोरेन के समर्थन में जनसभा को किया संबोधित ।