जमशेदपुर। अखिल विश्व गायत्री परिवार टाटानगर का नवयुग दल युवा प्रकोष्ठ और प्रज्ञा महिला मंडल के तत्वावधान में दो दिवसीय 9 कुंडिया राष्ट्र जागरण गायत्री महायज्ञ आज भुइयांडीह दुर्गा पूजा मैदान में प्रारंभ हुआ ।
सर्वप्रथम प्रातः 8:00 बजे सैकड़ो महिला एवं पुरुषों की उपस्थिति में गांधी घाट मानगो के स्वर्णरेखा नदी से 201 कलश में जल भरकर यज्ञ स्थल तक कलश यात्रा पहुंची एवं कलश धारी माताओं-बहनो के आरती के साथ जल को यज्ञ स्थल में स्थापित किया गया । तत्पश्चात जमशेदपुर प्रज्ञा महिला मंडल की अध्यक्ष बहन जसवीर कौर एवं उनकी टोली के द्वारा विधिवत देव पूजन, देव आवाहन , गुरु आवाहन के साथ महायज्ञ का कार्यक्रम प्रारंभ किया गया । इस अवसर पर देव संस्कृति विश्व विद्यालय से आये देव कन्या बहन निकिता रावत,प्रियंका थापा एयर गजेन्द्री विश्वकर्मा ने यज्ञ का संचालन किया। जिसमें स्थानीय एवं जमशेदपुर के विभिन्न स्थानों से आए हुए लगभग 500 से ज्यादा श्रद्धालुओं ने हवन में अपनी आहुतियां प्रदान की । इसके उपरांत भोग प्रसाद का वितरण किया गया । संध्या 5 बजे से संगीत – प्रवचन के माध्यम से गयात्री और यज्ञ पर विस्तृत जानकारी दिया गया । कल के कार्यक्रम में विभिन्न संस्कार व यज्ञ के साथ-साथ संध्या समय 1008 दीपक जलाकर दीप महायज्ञ के साथ कार्यक्रम की पूर्णहुती होगी । कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम के अध्यक्ष लक्मन भगत,अजय मिश्रा, प्रेम कुमार,छोटू,बबिता मिश्रा, पुष्प बहन,रछन्दा,सुनैना देवी,सीखा कुमारी, संतोष श्रीवास्तव के साथ नवयुगदल और प्रज्ञा महिला मंडल के युवाओं का योगदान रहा ।
आपका भाई दीपक कुमार मीडिया प्रभारी नवयुग दल , टाटानगर