टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के पदाधिकारीयों की एक बैठक यूनियन कार्यालय में संपन्न हुई। जमशेदपुर प्लांट की अस्थाई की स्थाईकरण एवं वार्ड एम्पलाइज के विषय पर अपने पक्ष को रखने के लिए टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष श्री गुरमीत सिंह और महामंत्री श्री आरके सिंह कॉरपोरेट के वरीय अधिकारियों से मिलने के लिए वहां गए थे। वहां हुई बातचीत को पदाधिकारीगण के साथ साझा करने एवं वर्तमान स्थिति को सबको अवगत कराने हेतु यह बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में महामंत्री श्री आरके सिंह ने बताया कि वहां पर टाटा मोटर्स के वी पी विशाल बादशाह जी, वरीय पदाधिकारी सीताराम कांडी जी और अन्य पदाधिकारी के साथ बैठक हुई। हम लोगों ने विस्तार पूर्वक यहां के स्थिति, यहां की परंपरा और यहां के मजदूरों का कंपनी से लगाव आदि विषयों को समझाते हुए यह मांग किया की कि अस्थाई का स्थाईकरण किया जाए किंतु स्थानांतरण की जो बात हो रही है वैसा ना हो। स्थानांतरण पर रोक लगाई जाए। वहीं वार्ड एम्पलाई सिस्टम पूर्व की भांति जारी रहे। इन बातों को हम लोगों ने गहराई से वरीय पदाधिकारी के पास रखा। अध्यक्ष महोदय ने बतलाया की महामंत्री ने विस्तार पूर्वक बातों को रखा है और हम लोगों को पॉजिटिव सोचना चाहिए। वरीय प्रबंधन के लोगों ने वह आपस में विचार कर जमशेदपुर के प्रबंधन से बातचीत कर जो भी उचित होगा वैसा कदम उठाने की बात की। सूचना यहां के प्लांट हेड और वरीय पदाधिकारी के माध्यम से हम लोगों तक पहुंचाने की बात हुई है और जल्द ही वार्ता होगी।