रिपोर्टर, जमशेदपुर.
परसुडीह के हलुदबनी लोहिया भवन सिद्धू-कान्हू चौक के समीप हलुदबनी पंचायत स्तरीय आदिवासी ‘हो’ पारंपरिक स्वशासन मानकी-मुंडा व्यवस्था पर ग्रामीणों की एक महत्वपूर्ण बैठक समाजसेवी जयपाल सिरका की अध्यक्षता में हुई. जिसमें उन्होंने कहा कि हमारी यह व्यवस्था आदिकाल से हमारे पूर्वजों ने बनाया एवं संरक्षित कर रखा है. इस व्यवस्था को और सुदृढ़ एवं सुचारु रूप देने की आवश्यकता है.
आज की बैठक में चारों पंचायत की व्यवस्था को नए सिरे से सुचारू रूप देने के लिए सर्व समिति से नए पदाधिकारी का चयन किया गया. जिसमें पश्चिम क्षेत्र से मुंडा नेपा गागराई, डाकुआ सामू हेंब्रम,दियूरी सानगी बिरूली, यात्रा दियूरी सेलाई हेंब्रम,पूर्वी क्षेत्र से मुंडा रामचंद्र तियू, डाकुआ कैप्टन पूर्ति दियूरी खुदीराम हेंब्रम, यात्रा दियूरी पुरुषोत्तम बिरवा, दक्षिणी क्षेत्र से मुंडा गंभीर सोए, डाकुआ आनंद गागराई, दियूरी मानकी हेंब्रम, यात्रा दियूरी महेश गागराई, मध्य क्षेत्र से मुंडा धनु पूर्ति, डाकुआं किशन होनाहागा,दियूरी लगरा पूर्ति, यात्रा दियूरी सुंदर हेंब्रम को चयनित किया गया. बैठक में सामाजिक कार्यकर्ता शिक्षाविद, बुद्धिजीवी, जनप्रतिनिधि, रैयत एवं काफी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया.
स्वागत संपूर्ण सवैया एवं धन्यवाद ज्ञापन मुंडा गंभीर सोए ने किया. बैठक में मुख्य रूप से मुखिया सुमन सिरका,ढाटु हेंब्रम, रैना पूर्ति, संतोष पूर्ति, बबलू भूमिज उपस्थित थे.