घाघीडीह जेल में कुमार संजय के नेतृत्व में शानदार रहा है कवि सम्मेलन
जमशेदपुर। घाघीडीह सेंट्रल जेल में कुमार संजय के नेतृत्व में कवि सम्मेलन शानदार रहा। कार्यक्रम में शामिल कविगणों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर जेल मैं बंद कर बंदियों और जेल प्रशासन के लोगों ने काफी आनंद उठाया। कवि सम्मेलन में मुख्य अतिथि जेलर अंजय कुमार और विशिष्ट अतिथि जेल डॉक्टर राजीव कुमार थे। मौके पर सुप्रसिद्ध कवि रायपुर से अजय अटापट्टू की कविताएं बहुत ही जानदार और शानदार रही । कविगणों में संतोष चौबे, अंकिता सिन्हा, सुनिता बेदी, सोनी सुगंधा एवं पूनम स्नेहिल मैं एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी जिसको सुनकर जेल प्रशासन बंदियों ने खूब तालियां बजाई।