जमशेदपुर, 28 नवंबर 2023: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) की सिंहभूम जिला परिषद की बैठक मंगलवार को साकची स्थित कार्यालय में हुई। इसकी अध्यक्षता कामरेड भुवनेश्वर तिवारी ने की। बैठक में राज्य पर्यवेक्षक राजेंद्र यादव ने केन्द्र तथा राज्य के वर्तमान राजनीति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कम्युनिस्ट पार्टी को मजबूत करना होगा तभी पूंजीवादी व्यवस्था से लड़ा जा सकता है।उन्होंने कहा कि जिले में एक हजार लोगों को पार्टी से जोड़ा जाएगा। दिसंबर 2023 तक जिले के सभी लोकल काउंसिल सदस्यों तथा शाखाओं की बैठकों को पूरा कर जिला केंद्र को सूचित करने का निर्णय लिया गया है। साथ ही लोकसभा तथा विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारी के लिए साथियों को तैयारी करने का निर्णय लिया गया।
कार्यक्रम के अंत में सभी कार्यक्रमों में पूर्ण रूपेण शामिल रहने वाले वरीय साथी मानगो अंचल के सचिव कामरेड सूरज नाथ को पार्टी के राज्य पर्यवेक्षक राजेंद्र यादव ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान पटमदा के प्रभारी कामरेड जाफर खान को बनाया गया।बैठक में मुख्य रूप से जिला सचिव अम्बुज कुमार ठाकुर, ओम प्रकाश सिंह, एनके राय, आरएस राय, जाफर खान, हीरा आंकने, सत्य बान, प्रधान, मनसा राम महतो, श्रवण कुमार, सरकार किस्कू, जगमोहन समद, सत्येंद्र सिंह, राम सिंह, रामानुज उपाध्य, हुसैन अंसारी, राम जीवन कमत, निगमानंद पाल के साथ शशि कुमार उपस्थित थे।