सरायकेला: झारखंड प्रदेश में इन दिनों टुसू मेले की धूम मची हुई है. जगह- जगह लगने वाले टुसु मेला में भीड़ उमड़ रहे हैं. इस दौरान पारंपरिक नृत्य- संगीत के साथ आधुनिकता का रंग भी खूब नजर आ रहा है।
शनिवार को आदित्यपुर फुटबॉल मैदान में स्वर्गीय दीपेन महतो की स्मृति में दिन्दली सार्वजनिक टुसु मेला का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने शिरकत की और पारंपरिक नृत्य संगीत का जमकर लुफ्त उठाया।
इसमें प्रसिद्ध झूमर कलाकार बादल पाल ने अपनी टीम के साथ ऐसा समां बांधा कि लोग देर रात तक झूमते रहे. वहीं इस बार एक ऐसे कलाकार ने सबका मन मोह लिया जिसके शरीर का एक भाग ही नहीं है।
मेला के आयोजन लालटू महतो ने मेला में पहुंचने वाले सभी लोगों का इस्तकबाल किया और अपनी पारंपरिक विरासत को बचाए रखने की अपील की. उन्होंने कहा कि टुसू हमारी सभ्यता और सांस्कृतिक धरोहर है जिसपर हम सभी को गर्व है।
इस खबर को पढ़ें कंबल घोटाला: सरयू राय ने मुख्यमंत्री से की जांच की मांग
इस खबर को पढ़ें झारखंड शिक्षा परियोजना सरायकेला- खरसावां जिला इकाई की ओर से स्कूली बच्चों को जुबिली पार्क का भ्रमण कराया गया
इस खबर को पढ़ें बिस्टुपुर स्थित 102 वर्ष पुराना कांग्रेस कार्यालय का जीर्णोद्धार होने के उपरांत आज उसका उद्घाटन किया गया