जब आप टीम के लिए शतक लगाएं और सामने वाली टीम बिना किसी दबाव के मैच जीत जाएं..
इसमें क्या बहादुरी है कि टीम के कुल रन के 60% से ज्यादा रन आप अकेले बना ले रहे हैं लेकिन आप बीस ओवर में दो सौ भी नही पहुंच रहे है…..
जबकि यह स्पष्ट है कि आईपीएल में 200 का स्कोर किसी भी घटिया टीम के सामने सेफ स्कोर नही है।
पहला विकेट 125 पर गिर रहा है.. और आप तीन विकेट पर, एक शतक के साथ, 183 रन बना रहे हैं..
किसी भी बौरहे प्लेयर को भी पता है कि इस तरह मैच नही खेला जाता और न ही ऐसा जीता जाएगा।
कोहली के फैंस इससे खुश जरूर होंगे लेकिन उनको भी पता है कि ऐसे खेलने से रिकॉर्ड ही बनेगा….
पोजिशन वही रहेगी जो इस वक्त बम्बई इंडियन की है…