Rajnagar : राजनगर प्रखंड के ग्राम चापड़ा में विश्व विकाश लक्ष्मी पूजा कमेटी की ओर से तीन दिवसीय लक्ष्मी पूजा के साथ आज प्रतिमा विसर्जन हुआ. मां लक्ष्मी की विधिपूर्वक पूजा अर्चना कर मंदिर से भव्य शोभा यात्रा निकाली गई गाजे बाजे के साथ पूरे गांव को भ्रमण कर तलाब तक पहुंची वहां पर मां लक्ष्मी प्रतिमा का विसर्जन किया गया.
यह भी पढ़ें : 31 को ओड़िशा के राज्यपाल का पद ग्रहण करेंगे झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, ट्रेन से हुए रवाना
आसछे बोछोर एशो मां व मां लक्ष्मी की जयकार से पूरा क्षेत्र गूंज उठा. अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष गणेश महाली पूजा में उपस्थित हुए. कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष छुटू राम महतो, सचिव संजय महतो , कोषाध्यक्ष रामचंद्र महतो , सदस्य पूर्ण चंद्र महतो , नरसिंह महतो, सीमांत कैर्वत, सनातन कैर्वत ,बलिया हो , शंकर महतो , दुखी महतो ,रोईबू हो एवं ग्रामवासी का सहरनीय योगदान रहा.