धनबाद 26 May 2024,जिले के कल्याणपुर जीटी रोड पर दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगो की मौत हो गई, और पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, घटना को लेकर बताया जा रहा है की धनबाद के बरवा अड्डा थाना क्षेत्र के NH 19 कल्याणपुर के पास दर्दनाक सड़क हादसा हो गया कंटेनर की चपेट में आने से मारुती वैन ड्राइवर शमशाद सहित तीन की मौत हो गई।
घटना में अन्य पांच लोग घायल हो गए बताया जा है कि बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के कल्याणपुर जीटी रोड के समीप तेज रफ्तार कंटेनर ने अपने चपेटे में ले लिया । कंटेनर की रफ्तार इतनी अधीक थी की मारुती वैन को ढाई सौ मीटर रगड़ता रहा घटना में मारुती वैन सवार ड्राइवर सहित तीन की दर्दनाक मौत हो गयी।
वहीं उस पर सवार अन्य पांच लोग बुरी तरह घायल हो गये । वही मारुती वैन पर सवार सभी झरिया के लोदना ओपी क्षेत्र के तिलाईबानी बस्ती के रहने वाले हैं और सभी वैवाहिक कार्यक्रम को लेकर डोमनपुर जा रहे थे । वही स्थानीय पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करवा दिया।
चाईबासा पुलिस ने भारी मात्रा में अफीम डोडा किया बरामद जिसhttps://yash24khabar.com/chaibasa-police-recovered-a-huge-quantity-of-opium-powder-whose-value-is-rs-3-crore-14-lakh-22516/की कीमत 3 करोड़ 14 लाख रुपए है।