जमशेदपुर 10 July 2024: झारखण्ड राज्य मे न्यूनतम मजदूरी को 25 हजार किये जाने की मांग को लेकर आगामी दिनों तमाम ट्रेड यूनियन सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे।
ऐटक के द्वारा इसकी जानकारी एक प्रेस प्रेस वार्ता के दौरान दी गई, ऐटक के राज्य सचिव अम्बुज ठाकुर ने बताया की कई वर्षो से जमशेदपुर सहित राज्य के तमाम कंपनियों मे असंगठित मजदूरों के द्वारा स्थाई प्रवृत्तिं का काम करवाया जा रहा है, वहीँ मजदूरों के वेतन से इएसआई का पैसा कट रहा है जबकि सरकारी अस्पतालों मे उनका इलाज हो रहा है, इन सभी मुद्दों को लेकर आगामी 21 अगस्त को राज्य भर के सभी जिला मुख्यालयों मे संयुक्त ट्रेड यूनियन के द्वारा प्रदर्शन किया जायेगा साथ ही नौ सितम्बर को रांची स्थित श्रम मंत्रालय मे पहुंचकर श्रम मंत्री को मांग पत्र सौंप कर इसके समाधान की मांग उठाई जाएगी।
कैरेज कॉलोनी में विवाद के बाद बदमाशों ने शुभम कुमाhttps://yash24khabar.com/shubham-kumar-was-shot-dead-by-miscreants-after-a-dispute-in-carriage-colony-26158/र को गोली मारकर हत्या कर दी