धनबाद के बैंकमोड़ थाना क्षेत्र के 4 दर्जन से अधिक कारोबारियों को पिछले तीन दिनों के अंदर रंगदारी का फोन आ चुका है। सभी से बीस लाख रुपए एकमुश्त और तीस हजार रुपये महीना देने की मांग की गई है। नहीं देने पर जान से हाथ धोने की धमकी दी गई है।
इस सामूहिक फोन कॉल के बाद पूरे बैंकमोड़ में दहशत का माहौल है। अधिकांश व्यापारी समय से पहले ही अपनी दुकान बंद कर दे रहे हैं। कुछ व्यापारी तो दुकान भी नहीं आ रहे हैं, जो आ रहे हैं वो छिपते-छिपाते व्यापार कर रहे हैं।जानकारों का कहना है कि ऐसे मामलों में पुलिस ने अब तक 50 से अधिक लोगों को दबोचने का काम किया है। लेकिन रंगदारी के नेटवर्क पर कुछ खास अंकुश नहीं लग सका है। इसकी बड़ी वजह ये है कि इनके नेटवर्क के अधिकांश लोग धनबाद व आसपास के ही रहने वाले हैं। इनके पकड़े जाने के बाद जमानत से लेकर घर से समस्त खर्च तक उठाने का काम गिरोह की तरफ से कर दिया जाता है।
पुलिस ने इस मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। हालांकि, सूत्रों की मानें तो पुलिस मामले की जांच कर रही है।