**चक्रधरपुर रेल मंडल में 4 दिसंबर को करवंदिया रेलवे स्टेशन पर ट्रैफिक ब्लॉक लिया जाएगा। इस वजह से दो ट्रेनों का परिचालन रद्द रहेगा, जबकि पुरुषोत्तम एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा और इंटरसिटी एक्सप्रेस को शॉर्ट टर्मिनेट व शॉर्ट ओरिजनेट किया जाएगा।**
**रद्द होने वाली ट्रेनों में बरकाकाना-वाराणसी मेमू एक्सप्रेस स्पेशल (03359/03360) और गया-डेहरी ऑन सोन मेमू स्पेशल (03691/03692, 03693/03694) शामिल हैं।**
**पुरुषोत्तम एक्सप्रेस (12802) नई दिल्ली से 3 दिसंबर को खुलेगी और 4 दिसंबर को करवंदिया रेलवे स्टेशन पर ट्रैफिक ब्लॉक के कारण परिवर्तित मार्ग से चुनार, चोपन, गढ़वा रोड, बरकाकाना, मुरी होते हुए पुरी जाएगी।**
**इंटरसिटी एक्सप्रेस (13305/13306) धनबाद से 4 दिसंबर को खुलेगी और करवंदिया रेलवे स्टेशन पर ट्रैफिक ब्लॉक के कारण डेहरी ऑन सोन तक ही जा सकेगी।**
**दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा रेल मंडल में 5 से 10 दिसंबर तक रेल विकास कार्य किया जाएगा। इसके चलते दो ट्रेनों का परिचालन रद्द रहेगा, जबकि 8 ट्रेनों को शॉर्ट-टर्मिनेट व शॉर्ट-ओरिजिनेट कर चलाया जाएगा।**
**रद्द होने वाली ट्रेनों में आसनसोल आद्रा मेमू स्पेशल (08644/08643) शामिल है।**
**शॉर्ट-टर्मिनेट व शॉर्ट-ओरिजिनेट होने वाली ट्रेनों में आसनसोल-पुरुलिया मेमु स्पेशल (03594/03593), टाटानगर-आसनसोल-बड़ाभूम मेमू स्पेशल (08174/08652), आद्रा-मेदिनीपुर मेमू (08680/08679) शामिल हैं।**
**रेलवे ने इन ट्रेनों के परिचालन में होने वाले परिवर्तनों के बारे में यात्रियों को सूचित करने के लिए स्टेशनों और ट्रेनों में सूचनाएं जारी की हैं।**