जमशेदपुर: ट्रक एंड ट्रेलर ओनर एसोसिएशन द्वारा आगामी दिनों मे जीएसटी के माध्यम से हो रहे धांधली के खिलाफ आंदोलन की रणनीति बनाई जा रही है।
इन्होंने कहा की इससे छोटे व्यवसाईयों को नुकसान और बड़े ट्रांसपोर्ट कंपनियों को फायदा मिल रहा है, जिससे छोटे व्यवसाई परेशान है।
एक वार्ता के दौरान एसोसिएशन के सदस्यों ने कहा की जीएसटी की धांधली बड़े ट्रांसपोर्ट कंपनी कर रहे है, चुंकि जीएसटी से मिलने वाले छूट आदि उन्ही बड़े ट्रांसपोर्टरों को मिल रहा है जिससे उन्हें नये वाहन या उनके पार्ट्स काफ़ी सस्ते में मिल रहा है, जबकि छोटे व्यवसाई जिनके पास कम वाहन है उनसे जीएसटी लिया तो जा रहा है लेकिन उन्हें किसी प्रकार से कोई छूट आदि नहीं मिल रही है, जिस कारण लगातर छोटे व्यवसाईयों को नुकसान का सामना करना पड़ता है, साथ ही कहा की इसका लाभ लेते हुए बड़े ट्रांसपोर्टर कम रेट मे काम कर रहे हैं और मजबूरन उसी कम रेट पर छोटे व्यवसासाई भी काम कर रहे है जिससे लगातार उनकी आर्थिक स्तिथि कमजोर हो रही है, इसी कारण आगामी दिनों मे इसके खिलाफ आंदोलन की रणनीति बनाई जा रही है।
इस खबर को पढ़े:बंगाल क्लब में महिलाओं को सशक्त बनाने हेतु तिलोत्मा नामक प्रदर्शिनी का किया जा रहा है आयोजन
इस खबर को पढ़े:जमशेदपुर पुलिस ने किया डब्लू सिंह हत्याकांड का खुलासा, जमीन के डील को लेकर हुई डब्लू की ह्त्या, खोले कई राज
इस खबर को पढ़े:महानंद बस्ती में बीते तीन सितंबर को हुए गोली चालन की घटना का पुलिस ने किया उद्वेदन