दो दिवसीय राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप का हुआ शुभारंभ ।
विश्व का सबसे पुराना खेल है कराटे –विकास सिंह
दो दिवसीय राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप का शुभारंभ मानगो डिमना रोड़ स्थित के.के.ऑरचिड अकैडमी, मून सिटी, जमशेदपुर में हुआ । कराटे चैंपियनशिप का उद्घाटन के. के.बिल्डर के विकास सिंह, संस्था के ऑर्गेनाइजिंग चेयरमैन सह भाजपा नेता विकास सिंह, संस्था के ऑर्गेनाइजिंग डायरेक्टर राजीव सिंह एवं समाजसेवी अनिल चौबे के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया, इस टूर्नामेंट का आयोजन झारखंड सौरि-रिव्यू-मात्सस्याशी डु-एसोशियेसन के तत्वाधान में किया जा रहा है, इस टूर्नामेंट का आयोजन संस्था के संचालक जितेंद्र कुमार शर्मा के द्वारा किया गया हैं है टूर्नामेंट में लगभग 150 कराटेकार भाग ले रहे हैं, जिसमें उड़ीसा, बंगाल, बिहार, छत्तीसगढ़ और झारखंड आदि के टीमें भाग ले रहे हैं, संस्था के द्वारा यह आयोजन चौथी बार किया जा रहा है । संस्था के चेयरमैन भाजपा नेता विकास सिंह ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कराटे आत्मरक्षा के लिए बनाया खेल हैं यह उस समय से प्रचलित है जिस समय लोगों को लाठी डंडा या कोई हरवे हथियार का ज्ञान नहीं था लोग अपने हाथ और पैर से कराटे के माध्यम से अपनी रक्षा करते थे लेकिन इसके बावजूद भी अन्य खेलों के तुलना में कराटे को किसी भी सरकार के द्वारा प्रोत्साहन नहीं मिलने से धीरे-धीरे लोगों का रुझान इस और काम हो रहा है । विकास सिंह ने कहा कि सभी बच्चियों को वर्तमान युग में कराटे सीखना और खेलना चाहिए जिससे वें स्वयं अपनी रक्षा विकट परिस्थितियों में कर सके । टूर्नामेंट का समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण दिनांक 27 नवंबर को होगा ।