रामगढ़ में अपराधियों पर नकेल कसने के लिए उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी चंदन कुमार ने सख्त कार्रवाई की है। उन्होंने दो कुख्यात अपराधियों को जिला बदर कर दिया है, जबकि एक अपराधी को रोजाना थाने में हाजिरी लगाने का आदेश दिया है।
जिला दंडाधिकारी के आदेश के अनुसार, पतरातू जयनगर, कुम्हार टोला निवासी अपराधी दिगंबर प्रजापति उर्फ डेगन और पतरातू(भुरकुंडा ओपी) अंतर्गत जवाहर नगर, ऊपर धौड़ा निवासी कुख्यात सतीश ठाकुर को 6 माह के लिए रामगढ़ जिला क्षेत्र से जिला बदर किया गया है।
वहीं, दर्जनों अपराधिक मामले में जेल जा चुके सौंदा बस्ती निवासी सुरेंद्र भुईंया को छह माह तक प्रतिदिन सुबह 10 बजे थाना प्रभारी पतरातू के सामने हाजिरी लगाना का आदेश पारित किया गया है।
आदेश पारित होने के 24 घंटे के अंदर दोनों अपराधियों को जिले की सीमा छोड़ना होगा और अगले छह महीने तक जिले की सीमा में बगैर लिखित पूर्व अनुमति के प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी।
जिला दंडाधिकारी के आदेश में कहा गया कि ये अपराधी जेल से छूटकर आने के बाद व्यवसायियों एवं ठेकेदारों से रंगदारी की मांग करते हुए धमकी देते हैं। विभिन्न स्रोतों से खबर भिजवाकर या खुद जाकर अपने प्रभाव के क्षेत्र के ठेकेदारों, व्यवसायियों, ट्रांसपोर्टरों और सीसीएल के पदाधिकारियों, कर्मियों को लेवी के लिए डराने-धमकाने का काम करते हैं।
इस आदेश से जिले में अपराधियों में हड़कंप मच गया है। लोगों का कहना है कि इस कदम से रामगढ़ में अपराध पर अंकुश लगने की उम्मीद है।